CricketFeature

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने उसी साल डेब्यू किया जब जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू किया लेकिन गायब हो गए

इस समय भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। पहले वनडे मैच को भारत ने 10 विकेट से जीत लिया था। वहीं दूसरे मैच इंग्लैंड ने 100 रन से अपने नाम कर लिया था। इसी के साथ यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गयी है। सीरीज का तीसरा मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।

Advertisement

वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पहले वनडे मैच में 6 विकेट लिए थे। इसी के साथ वो वनडे आईसीसी की रैंकिंग में नंबर एक पर आ गए है। वहीं बुमराह ने दूसरे मैच में भी 2 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। कई क्रिकेट विशेषज्ञ और पूर्व खिलाड़ी उन्हें अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ ऑल-फॉर्मेट गेंदबाज बता चुके हैं। बुमराह के इंटरनेशनल डेब्यू की बात करें तो उन्होंने 2016 में किया था।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 72 मैच खेले है और 4.64 के बेहतरीन इकॉनमी रेट की मदद से 121 विकेट लिए है।

Advertisement

जसप्रीत बुमराह के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 6.46 के इकॉनमी रेट के साथ 69 विकेट लिए है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 11 रन देकर 3 विकेट लेना रहा है। वहीं उन्होंने भारत के लिए 30 टेस्ट मैच खेले है और 21.99 के औसत की मदद से 128 विकेट अपने नाम किये है।

बुमराह के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने 2016 में अपना इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि वो खिलाड़ी अब भारत के लिए खेलते हुए नहीं दिखाई देते हैं। वहीं कुछ अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। तो आज हम आपको उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 2016 में ही अपना डेब्यू किया था लेकिन वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हो गए है।

1. बरिंदर सरन

बरिंदर सरन (Barinder Sran) ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 12 जनवरी 2016 को पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से की थी। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इसके बाद आखिरी वनडे मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 जून 2016 को खेला था। उनके वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 6 मैच खेले है और 5.34 के इकॉनमी रेट से 7 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।

Advertisement

सरन ने भारत के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू 20 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए सिर्फ एक और टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच में 6.83 के इकॉनमी रेट के साथ 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाने में सफलता पायी है।

2. ऋषि धवन

दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ऋषि धवन (Rishi Dhawan) की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अपना डेब्यू 17 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच से किया था। इसके बाद उन्होंने अपना आखिरी वनडे 23 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला है। उन्होंने भारत के लिए 3 वनडे मैच खेले है और 6.40 के इकॉनमी रेट से सिर्फ एक विकेट लिया है।

इसके अलावा उन्होंने एक टी20 इंटरनेशनल मैच 18 जून 2016 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला है। इस मैच में उन्होंने 10.50 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 1 विकेट अपने नाम किया है। इसके बाद से वो भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। हाल ही में उन्होंने घेरलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो हो सकता है की उनकी भारतीय टीम में वापसी हो जाए।

Advertisement

3. करुण नायर

दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 जून 2016 को वनडे मैच से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए एक और वनडे मैच खेला है। 2 वनडे मैचों में उनके नाम 46 रन दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच भी खेले है और 62.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 374 रन बनाये है। उनके नाम एक तिहरा शतक दर्ज है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था।

 

Advertisement

Related Articles

Back to top button