CricketFeature

3 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है

भारत ने हाल ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। इस सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। इसके बाद भारत अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 28 सितंबर से तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सीरीज का पहला मैच पहला मैच बुधवार (28 सितंबर) को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा, उसके बाद दूसरा और तीसरा मैच 2 अक्टूबर और 4 अक्टूबर को गुवाहाटी और इंदौर में खेला जाएगा।

Advertisement

इस सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत है ताकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले लय हासिल की जा सके। तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने की जरुरत हैं।

1. केएल राहुल

इस लिस्ट में टॉप पर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना कब्जा जमाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज राहुल के लिए बेहद अहम होगी। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज अपने खराब स्ट्राइक रेट के लिए आलोचनाओं के घेरे में आ गया और वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में भी प्रभावित करने में असफल रहा था।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राहुल ने अर्धशतक बनाकर सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से की लेकिन उसके बाद लगातार दोनों मैचों में नाकाम रहे। भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अंतिम सीरीज में प्रोटियाज खेल रहा है। ऐसे में भारतीय सलामी बल्लेबाज को अपनी लय वापस पाने की जरूरत है। राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 64 मैच खेले है और 141.1 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2029 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।

2. युजवेंद्र चहल

भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की एक और निराशाजनक सीरीज थी क्योंकि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में केवल दो विकेट लेने में सफल रहे और वो पहले दो मैचों में भी काफी महंगे रहे।

उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी करने की जरुरत हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज इस लेग स्पिनर के लिए अच्छी रहेगी। चहल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 69 मैच खेले है और 8.12 के इकॉनमी रेट की मदद से 85 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।

Advertisement

3. हर्षल पटेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने चोट से वापसी की। हालांकि उनसे जिस तरह के प्रदर्शन की उम्मीद की थी वो वैसा करने में पूरी तरह से नाकाम रहे। उन्होंने 3 मैचों में जमकर रन लुटाये। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले गए तीन मैचों में केवल 1 विकेट लिया और पूरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म दिखाई दिए।

भारतीय टीम में उनके शीर्ष तेज गेंदबाज होने के साथ, हर्षल को अपने फॉर्म को वापस खोजने और मार्की टूर्नामेंट से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में नियमित अंतराल पर विकेट लेने की जरूरत हैं। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 20 मैच खेले है और 9.05 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button