Feature

इन चार भारतीय बल्लेबाजों ने अपने अंतिम मैच में बनाए सबसे अधिक रन

किसी भी क्रिकेटर के करियर का अंतिम मैच काफी खास होता है। यह वह मैच होता है जिसमें खिलाड़ी अपने पूरे करियर को याद करता है और क्रिकेट को अलविदा कहता है। कई खिलाड़ियों ने अपने अंतिम मैच को काफी यादगार बनाया तो कई खिलाड़ियों के लिए उनके करियर का अंतिम मैच उतना यादगार नहीं रहा। ऐसे में इस आर्टिकल में हम उन चार भारतीय क्रिकटरों के बारे में जानेंगे जिन्होंने अपने अंतिम मैच में सबसे अधिक रन बनाए थे।

Advertisement

अजय जडेजा – 93(103) बनाम पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान का मैच हमेशा हाई वोलटेज होता है। इन दो टीमों के मैच में हमेंशा कोई न कोई खिलाड़ी उभर कर बाहर आता है। इसमें से एक नाम अजय जडेजा का भी है। जडेजा ने साल 2000 के एशिया कप के दौरान भारत की लड़खड़ती पारी को संभला था। उन्होंने जब भी भारत के लिए बल्लबाजी की हमेशा खेल का रुख बदल दिया। और अपने अंतिम मैच में भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया। एशिया कप के पांचवे मैच में उन्होंने पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए 103 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली, हालांकि वह मैच भारत हार गया लेकिन जडेजा के उस प्रदर्शन से एक समय में टीम की जीत की आस बढ़ गई थी।

गगन खोड़ा- 89 (129) बनाम केन्या

गगन खोड़ा भारत के सबसे शानदार सलामी बल्लेबाजों में से एक थे। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज का अंतरराष्ट्रीय करियर तो इतना लंबा नहीं रहा लेकिन प्रथम श्रेणी में खोड़ा ने अपने नाम का लोहा मनवाया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही शतक लगाकर सुर्खियों में आ गए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के अपने पहले मैच में 237 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, भारतीय टीम में उन्हें अपने प्रतिभा को साबित करने का ज्यादा मौका नहीं मिला। उन्हें भारत के लिए सिर्फ दो मैचों में खेलने का मौका मिला। साल 1998 के त्रिकोणीय सीरीज में खोड़ा ने 129 गेंदों में 89 रन की पारी खेली जिसके कारण भारत ने उस मैच में जीत हासिल की। लेकिन उसके बाद उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका कभी नहीं मिला।

Advertisement

राहुल द्रविड़ – 69(79) बनाम इंग्लैंड

राहुल द्रविड़ अपने करियर के दौरान भारत के सबसे भरोसेमंद और शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। द्रविड़ की तकनीक और बल्लेबाजी का अंदाज पूरी दुनिया में चर्चित रहा। द्रविड़ ने अपने वनडे करियर में दस हजार से अधिक रन बनाए और इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक लगाए। उन्होंने अपने अंतिम मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 79 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली। द्रविड़ ने अपना अंतिम वनडे मैच साल 2011 में खेला था।

सुरिंदर अमरनाथ – 62 (75) बनाम पाकिस्तान

पूर्व भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ के बेटे सुरिंदर अमरनाथ एक बाएं हाथ के आक्रमक बल्लेबज थे। उन्होंने महज 15 वर्ष की आयु में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ एक अनौपचारिक मैच मे खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने शतक लगाया था। यह उनका टेस्ट डेब्यू था हालांकि वह मैच एक अनौपचारिक मैच था। उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट और तीन वनडे मैच खेले और अपने अंतिम मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 गेंदों में 62 रन की पारी खेली।

Advertisement

Related Articles

Back to top button