इस बात में कोई दो राय नही है कि, आईपीएल दुनिया की सबसे बेहतरीन क्रिकेट लीग है। इस लीग में दिग्गज क्रिकेटर से लेकर उभरते हुए क्रिकेट स्टार्स को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। हालांकि, ऐसे बहुत कम क्रिकेटर हुए हैं जिन्होंने अपने पहले ही मैच में यानि डेब्यू करते हुए अर्धशतक बनाया है।
आज के इस लेख में, हम ऐसे लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ियों पर नज़र डालेंगे जिन्होंने आईपीएल डेब्यू पर अर्धशतक बनाया है।
5.) केदार जाधव:
केदार जाधव ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने से पहले आईपीएल में डेब्यू किया था। यह आईपीएल का तीसरा सीजन यानि आईपीएल 2010 था जब केदार जाधव ने दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयर डेविल्स) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अपना पहला आईपीएल मैच खेला।
अपने पहले आईपीएल मैच में केदार जाधव ने एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर डेथ ओवरों में तेजी से शुरुआत की और रन गति बढाने का प्रयास किया। उन्होंने, विनय कुमार द्वारा फेंके गए पारी के अंतिम ओवर में एक चौका और छक्का लगाकर पारी का अंत किया। इसके साथ ही उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया था। केदार जाधव का यह अर्धशतक मात्र 29 गेंदों में पूरा हुआ था जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जाधव के इस पारी ने दिल्ली को 183 रन बनाने में मदद की जिसके बाद दिल्ली ने यह मैच 17 रन से जीत लिया था।
4.) अंबाती रायुडू:
अंबाती रायुडू ने भी अपने आईपीएल करीयर की शुरुआत आईपीएल के तीसरे सीजन यानि साल 2010 में की थी। शुरुआती सीजन में रायुडु मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नज़र आए थे, अपने डेब्यू मैच में रायुडू ने मिडविकेट पर एक शानदार पारी खेलते हुए मुंबई इंडियंस को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था।
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए इस मैच में झुंझुनवाला की गेंद पर 15वें ओवर में रायुडू ने धमाका किया और उन्हें दो चौके और एक छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया था। डेब्यू मैच में रायुडु की 55 रनों की पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस 212 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। हालांकि, इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने लगभग मैच जीत ही लिया था। लेकिन, अंतिम ओवर में हुई शानदार गेंदबाजी के चलते मुंबई को 4 रनों से जीत हासिल हुई थी।
3.) शिखर धवन:
यह सभी खेल प्रशसंक जानते हैं कि, आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। आईपीएल के शुरुआती संस्करण के तीसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयर डेविल्स) आमने सामने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 8 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए थे। यानि कि, दिल्ली के सामने जीतने के लिए 130 रनों का छोटा टारगेट था।
इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सलामी जोड़ी ने जोरदार शुरुआत की। लेकिन, सहवाग अधिक देर तक नही रुक सके और 4 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद, तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे शिखर धवन ने स्थितियां भांपते हुए शानदार बल्लेबाजी की।
हालाँकि शिखर धवन अब अपने ऑफ-साइड खेल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस खेल में उनकी सारी सीमाएँ लेगसाइड पर आ गईं। उन्होंने शॉर्ट-आर्म जैब्स खेले और गेंद को शॉर्ट पिच करने पर प्रभावी ढंग से खींचा। धवन ने विजयी बाउंड्री लगाई और दिल्ली ने 29 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया था। इस मैच में धवन ने 41 गेंदों में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी।
2.) गौतम गंभीर:
गौतम गंभीर ने भी शिखर धवन की ही तरह या यह कहें कि गंभीर और धवन ने एक ही मैच में डेब्यू करते हुए अर्धशतक बनाया था। वास्तव में, क्रीज पर मौजूद दोनों ही लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों ने विरोधी गेंदबाजों के विरुद्ध शानदार शॉट्स लगाते हुए अर्धशतक बनाया था।
जैसा कि, पहले बताया गया है कि, दिल्ली के सामने जीत के लिए महज 130 रनों का ही लक्ष्य था। इसलिए, गंभीर टी 20 मैच में भी वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे। क्योंकि, वह जानते थे कि लक्ष्य आसान है और रन गति न बढ़ाते हुए भी यदि खेला जाए तो मैच आसानी से जीता जा सकता है। हालांकि, बाबजूद इसके दिल्ली ने गंभीर की 58 रनों की शानदार पारी के चलते 5.5 ओवर शेष रहते मैच जीत लिया था।
1.) देवदत्त पडिक्कल:
आईपीएल ने हमेशा ही क्रिकेट के उभरते हुए सितारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए मंच दिया है। इसी तरह साल 2020 में भी देवदत्त पडिक्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए डेब्यू किया था। इस मैच में देवदत्त और फिंच ने बैंगलोर के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की। देवदत्त पहली गेंद से ही फॉर्म में लग रहे थे।
भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, राशिद खान जैसे गेंदबाजों के होने के बाबजूद देवदत्त लगातार बाउंड्री जड़ते जा रहे थे। हालांकि, वह अपनी पारी को अधिक आगे नहीं ले जा सके और 42 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हो गए। उनकी इस पारी में 8 चौके भी शामिल थे। उनकी इस पारी के बल पर बैंगलोर 163 रन तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी। हैदराबाद के साथ हुए इस मुकाबले में बैंगलोर को 10 रन से जीत हासिल हुई थी।