CricketFeature

2 खिलाड़ी जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 की नीलामी में कर सकती हैं टारगेट

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल में प्रवेश पिछले एडिशन में किया था। उन्होंने ग्रुप स्टेज में एक निडर ब्रांड का क्रिकेट खेला और वे अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहे और उन्होंने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेले जिसमें से उन्हें 9 में जीत और 5 में हार मिली।

Advertisement

वहीं उनके अंक 18 और नेट रनरेट +0.251 रहा। एलिमिनेटर में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम का सामना फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स से हुआ। बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। प्लेऑफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 14 रनों से हरा दिया।

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी आईपीएल 2023 की नीलामी में सही खिलाड़ियों को टारगेट करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि आईपीएल 2023 की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी और अब नीलामी में एक सप्ताह से भी कम का समय रह गया है। तो आज हम आपको उन दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें एलएसजी आईपीएल 2023 की नीलामी में टारगेट कर सकता हैं।

Advertisement

1. बेन स्टोक्स

इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) दुनिया के सबसे मूल्यवान ऑलराउंडरों में से एक हैं। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाली नीलामी में फ्रेंचाइजी द्वारा टारगेट किया जाएगा। आपको बता दे कि स्टोक्स ने नेशनल कमिटमेंट का हवाला देते हुए अंतिम समय में आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से हाथ खींच लिए थे। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स निश्चित रूप से अनुभवी ऑलराउंडर की सेवाओं को खरीदने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेगी।

स्टोक्स के आईपीएल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 43 मैच में 920 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.5 का रहा है। आईपीएल में स्टोक्स ने 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 28 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी है। वहीं उनका इकॉनमी रेट 8.56 का रहा है।

2. मयंक अग्रवाल

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे है। इस बात में कोई शक नहीं है कि मयंक मौजूदा दौर के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में से एक हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आईपीएल 2023 की नीलामी नीलामी से पहले पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। वह उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन पर कोच्चि में नीलामी होगी।

Advertisement

इस बीच, लखनऊ सुपर जायंट्स आगामी नीलामी में आक्रामक मयंक अग्रवाल को साइन करने की कोशिश कर सकती हैं। मयंक को आईपीएल में खेलने का अच्छा खासा अनुभव है जिसका फायदा लखनऊ उठाना चाहेगी। मयंक के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक खेले 113 मैच में 134.51 के स्ट्राइक रेट से 2331 रन बनाये है। आईपीएल में उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक दर्ज है।

Related Articles

Back to top button