पहले ही मैच में किया सभी को प्रभावित
दक्षिण अफ्रीका के अंडर19 क्रिकेट स्टार जिन्होंने अंडर19 इस विश्वकप में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी उन्होंने आज आज आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया है। बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस ने अपने आईपीएल डेब्यू में शानदार शुरुआत पारी खेलते हुए अपनी काबिलियत का प्रमाण दे दिया है।
वास्तव में, यह देखने को मिलता है कि जब भी कोई बल्लेबाज किसी बड़े मंच पर पहली बार खेल रहा होता है तो वह थोड़ा नर्वस दिखाई देता है। लेकिन, डेवाल्ड ब्रेविस ने आज जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे सभी को प्रभावित किया है। बेबी एबी ने अपनी इस पारी के दौरान 19 गेंदों में 29 रनों की शानदार पारी खेली है, उनकी इस पारी में 2 चौके और 2 बेहतरीन छक्के शामिल थे।
निश्चित रूप से बेबी एबी की आज की पूरी बेहद छोटी रही लेकिन, उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह बेहद शानदार रहा है और फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। इस मैच के दौरान डेवाल्ड ब्रेविस के बल्ले से एक नो लुक सिक्स (NO Look Six) भी देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिस्ट्री स्पिनर के खिलाफ जड़ा नो लुक सिक्स
दरअसल, बेबी एबी जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती गेंदबाजी करने आए। वरुण एक ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हें कोई भी बल्लेबाज हिट करने से पहले एक-दो गेंद खेलने का विचार करता है। लेकिन, बेबी एबी ने पहली ही गेंद पर नो लुक सिक्स जड़ते हुए केकेआर खेमे में हलचल बढ़ा दी थी। चूंकि, ब्रेविस ने यह छक्का जड़ते हुए गेंद को बाउंड्री से बाहर जाते हुए नहीं देखा इस कारण से फैंस इसे देखकर बेहद खुश नजर आए और अब इसका वीडियो वायरल हो गया है।
No look six by baby AB!!#IPL2022#MIvsKKRhttps://t.co/bfFkKWEAzj
— Ashmin Aryal (@AryalAshmin) April 6, 2022
Advertisement
हालांकि, डेवाल्ड ब्रेविस की पारी अधिक लंबी नहीं चल सकी और वह वरुण चक्रवर्ती के उसी ओवर की 5वीं गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की फिराक में आगे बढ़कर खेलना चाह रहे थे। लेकिन, पूरी तरह वीट हो गए। जिसके बाद, विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने बिना किसी गलती किए उन्हें स्टंप आउट कर दिया।