वसीम अकरम (Wasim Akram) का मानना है कि भारतीय मीडिया और भारतीय फैंस ने विराट कोहली (Virat Kohli) के हालिया प्रदर्शन के लिए उनकी गलत आलोचना की है और पूर्व भारतीय कप्तान उतनी आलोचना के पात्र नहीं हैं, जितनी पिछले कुछ महीनों में उन्हें झेलनी पड़ी हैं।
पिछले एक साल में विराट कोहली के करियर में काफी बदलाव आया है। उन्होंने अपनी मर्जी से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम और टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ दी। वहीं वनडे की कप्तानी उनसे छीन ली गई, लेकिन यह यहीं नहीं रुका। विराट पिछले कुछ समय से बल्ले से रन बनाने में नाकाम रहे है। इस वजह से टी20 इंटरनेशनल टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहे है।
वसीम अकरम के अनुसार, जो एशिया कप 2022 के लिए स्टार स्पोर्ट्स कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं और आज पहले एक प्री-टूर्नामेंट शो में विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बात की। खिलाड़ी के आउट ऑफ फॉर्म होने पर भी क्वॉलिटी में कोई कमी नहीं आती हैं। चूंकि विराट में क्वॉलिटी हैं, वह फिर से स्कोर करेंगे और यह कब और क्या नहीं की बात है।
Wasim Akram said "Virat Kohli will come back stronger – he is one of the greatest of all time, form is temporary and class is permanent for these players, averages 50+ in T20I, he is just 33 and one fittest guys ever".
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2022
उम्मीद है कि विराट पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापस नहीं आएंगे: वसीम अकरम
वसीम अकरम ने हालांकि मजाक में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट फॉर्म में वापसी नहीं करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में विराट कोहली का रिकॉर्ड शानदार रहा है। उनका वनडे में हाईएस्ट स्कोर 183 पाकिस्तान के खिलाफ 2012 के एशिया कप में आया था और जब वह आखिरी बार 2016 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे, तो उन्होंने 49 रन बनाकर मैच भारत को जितवा दिया था। इस मैच में भारत को 84 रन का लक्ष्य मिला था।
विराट को 2018 में हुए पिछले एशिया कप के लिए आराम दिया गया था, भले ही वह तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान थे। भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान को दो बार हराया था।
Wasim Akram on Virat Kohli:
Advertisement“The fans, media have been criticizing Virat Kohli quite unfairly on social media. I think he is one of all-time greats. He is only 33 years old, I am sure he’ll come back, he is a great player. Just hope he doesn’t come back to form against Pakistan"
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) August 23, 2022