रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार विराट कोहली का इस सीजन में प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। हालांकि कल गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने 54 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए। उनकी इस पारी की मदद से आरसीबी ने गुजरात को 8 विकेट से हराते हुए अपनी प्लेऑफ की उमीदों को जिंदा रखा है।
हाल ही में ‘इनसाइड आरसीबी’ शो में विराट कोहली ने ईमानदारी से अपने खेल के बारे में बात की और कहा कि वह मैदान पर जो करते हैं उसमें कोई सेल्फ वर्थ या वैल्यू नहीं ढूंढ रहे है। उन्होंने कहा कि वह उस फेस से आगे निकल निकल चुके हैं और अपने करियर के वर्तमान फेज में अच्छा करने की कोशिश कर रहे है।
जब खेलने का जुनून खत्म हो जाएगा तो मैं क्रिकेट खेलना छोड़ दूंगा- विराट कोहली
उसी इंटरव्यू में कोहली ने कहा कि खेल खेलने के लिए उनका अभियान अभी भी हाईएस्ट लेवल पर है, यही वजह है कि वह मैच खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जब खेलने का जुनून खत्म हो जाएगा तो वह क्रिकेट नहीं खेलेंगे और क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
“मैं वास्तव में अपने जीवन के सबसे हैप्पीएस्ट फेज में हूं। मैं मैदान पर जो कुछ भी करता हूं उसमें मुझे कोई आत्म-मूल्य या मूल्य नहीं मिल रहा है। मैं उस फेज से काफी आगे निकल चुका हूं। यह मेरे लिए डेवलपमेंट का फेज है। यह कहने के लिए नहीं कि मेरा जुनून पहले जैसा नहीं रहा है, मेरा जुनून कभी खत्म नहीं होगा। जिस दिन मेरा जूनून खत्म हो जाएगा, मैं यह गेम नहीं खेलूंगा।”
विराट के नाम है आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले है और 129.33 के स्ट्राइक रेट की मदद से 6592 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 44 अर्धशतक देखने को मिले है।