
डेविड वार्नर की पत्नी कैंडिस वार्नर ने टी 20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल की समाप्ति के बाद वार्नर के आलोचकों पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है. वार्नर ने कल खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अर्धशतक लगाया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी.
वार्नर ने फाइनल से पहले भी इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ मैच जिताऊ पारियां खेली थी. कुल 7 मैचों में 48 के औसत और 146 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाने के लिए वार्नर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किया गया.
वार्नर को मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट घोषित किए जाने के बाद कैंडिस वार्नर ने एक ट्वीट को कोट कर लिखा “आउट ऑफ़ फॉर्म, टू ओल्ड एंड स्लो (फॉर्म में नहीं हैं, पुराने और धीमे हैं). उस ट्वीट के साथ कैंडिस ने लाफिंग इमोजी का भी इस्तेमाल किया जिससे ये पता चल सके कि वो कटाक्ष कर रहीं हैं.
टी 20 वर्ल्ड कप 2021 से पहले मुश्किल दौर से गुजर रहे थे डेविड वार्नर
पिछले कुछ महीने डेविड वार्नर के लिए मुश्किलों भरे रहे हैं, ना सिर्फ इसलिए क्योंकि वो बल्ले के साथ उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे, पर इसलिए भी क्योंकि उनकी आईपीएल फ्रैंचाइज सनराइजर्स हैदराबाद ने कुछ मैचों के ख़राब प्रदर्शन के बाद ही उन्हें टीम से ड्राप कर दिया था. सनराइजर्स हैदराबाद एक ऐसी आईपीएल फ्रैंचाइज थी जिसके लिए वार्नर ने एक खिलाड़ी और एक कप्तान के तौर पर बहुत कुछ किया था.
कैंडिस डेविड वार्नर के हाल ही में गुजारे गए कठिन वक़्त से बखूबी वाकिफ थीं और वो ये भी जानती थीं कि डेविड वार्नर का फॉर्म उतना खराब नहीं था जितना उनकी आलोचना की गई थी. इसलिए उन्होंने वो कटाक्ष वार्नर के आलोचकों पर किया.
Out of form, too old and slow! 😳🤣 congratulations @davidwarner31 pic.twitter.com/Ljf25miQiM
Advertisement— Candice Warner (@CandiceWarner31) November 14, 2021
डेविड वार्नर ने हालांकि आलोचकों या किसी और के बारे में कोई टिपण्णी नहीं की और उन्होंने बस इतना ही कहा कि उन्हें हमेशा अपने ऊपर ये भरोसा था कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टूर्नामेंट में रन बनाएंगे. वार्म उप मैचों में हालांकि वो क्रीज़ पर उतना समय नहीं गुजार सके जितना वो गुजारना चाहते थे, पर उनका अपनी क्षमताओं के ऊपर भरोसा कायम रहा.