CricketFeature

ऋषभ पंत के ट्रेडमार्क हैं ये 3 शॉट किसी और के लिए नहीं है आसान

ऋषभ पंत भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बनने की राह पर हैं। पंत ने क्रिकेट के मैदान पर पिछले कुछ समय में जो कुछ किया है, उसकी वजह से उन्हें लगातार सफलताएं मिली हैं। उनके प्रदर्शन में शानदार उछाल आया है। 24 वर्ष के बाएं हाथ के बल्लेबाज के गैर पारंपरिक खेलने के तरीके ने उन्हें आधुनिक क्रिकेट का एक ऐसा हीरो बना दिया है, जिसके अभी ही ‘कट्टर फैन’ होने लगे हैं।

Advertisement

पंत के प्रशंसकों की लंबी फेहरिस्त है। और इसकी वजह उनकी किसी भी परिस्थिति में आकर फ्रंट फुट पर आक्रामक क्रिकेट खेलने की काबिलियत की वजह से है। पंत कई बार अपने अजीबोगरीब शॉट सिलेक्शन से फैंस के साथ साथ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और गेंदबाजों को भी हैरत में डाल देते हैं। अपना दिन होने पर वे दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की किसी भी लाइन और लेंथ पर फेंकी गई गेंद को मैदान के किसी भी कोने पर मार सकते हैं। इस आर्टिकल में हम पंत के ऐसे ही 3 शॉट के बारे में बताएंगे जो उनके अलावा आज की क्रिकेट में कोई खेल नहीं सकता::

1.) एक हाथ से स्लॉग है ऋषभ पंत का फेवरेट:

बहुत सामान्य है कि एक बार सेट होने के बाद ऋषभ पंत एक हाथ से छक्के लगाते हुए दिख जाएं। यह कोई किताबी शॉट नहीं हैं। क्रिकेट का कोई भी एक्सपर्ट या कोच इस तरह से बिना गेंद की लेंथ पर पहुंचे गेंद खेलने की सलाह नहीं देगा। लेकिन ऋषभ पंत का अपना खुद का कोचिंग गाइड है जिससे वे अपनी किताब से शॉट्स खेलते हैं।

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियॉन और इंग्लैंड के जैक लीच इसके सबसे ज्यादा शिकार बने हैं। पिच पर आगे बढ़ कर एक हाथ से लंबे छक्के लगाना आसान बात नहीं हैं लेकिन पंत को करते हुए देख कर यह आसान ही लगता है।

2.) रिवर्स-स्कूप:

टेस्ट क्रिकेट किसी के लिए भी कठिन क्रिकेट है और इसमें खिलाड़ियों का पूरा ध्यान अपने खेल पर ही होता है। टेस्ट क्रिकेट में यदि आप गैर जिम्मेदाराना शॉट मार कर ऑउट हो जाते हैं तो आपकी बड़ी लानत मलानत होती है। लेकिन टी-20 क्रिकेट आने के बाद से टेस्ट क्रिकेट बहुत बदली है।

जेम्स एंडरसन जैसे सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्कूप खेलने की कोई सोच भी नहीं सकता। लेकिन पंत ने यह कारनामा किया है और एक बार ही नहीं बल्कि अधिक बार। पंत ने जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड के भारत दौरे पर और फिर भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी यह शॉट खेला जिसे देख कर सब हैरत में रह गए।

Advertisement

3.) पुल शॉट:

हम सभी पुल शॉट एक ही तरह से जानते हैं लेकिन ऋषभ पंत से आप पूछेंगे तो वे कहेंगे कि आप इसे 3 या 4 तरीके से खेल सकते हैं। कुछ स्क्वेयर के पीछे या सामने, कुछ घुटने पर बैठ कर, कई तरीकों से इसे खेल सकते हैं।

पंत ने एक और तरीके से पुल शॉट खेलना शुरू किया है जिसका अभी नाम तो नहीं है लेकिन कुछ लोग इसे हेलीकॉप्टर पुल कह रहे हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में मोईन अली के खिलाफ एक पुल शॉट कमर के पास से भी मारा था।

Advertisement

Related Articles

Back to top button