CricketNews

सूर्यकुमार यादव जल्द ही तोड़ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी का बड़ा रिकॉर्ड

टीम इंडिया के मिस्टर 360° सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विदेशी सरजमीं पर 160+ से अधिक रनों का पीछा करते हुए टीम के लिए 2 बार टॉप स्कोरर बनने के संदर्भ में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) के रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब हैं। वास्तव में, महेंद्र सिंह धोनी के किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ना बहुत बड़ी बात है, क्योंकि उन्होंने 10 वर्ष से अधिक समय तक टी20 क्रिकेट में राज किया है।

Advertisement

सूर्यकुमार के अलावा गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सुरेश रैना (Suresh Raina) और एमएस धोनी 2-2 बार 160+ का पीछा करते हुए टॉप स्कोरर रहे हैं। जबकि, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस सूची में बहुत आगे हैं ये दोनों प्लेयर क्रमशः 4 और 5 बार टॉप स्कोरर रह चुके हैं।

सूर्यकुमार यादव ने विदेशी धरती पर 160+ से अधिक रनों का पीछा करते हुए टीम के लिए 2 बार टॉप स्कोरर बन कर धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यही नहीं, सूर्य कुमार यादव ने भी हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच कर भी अपना नाम बनाया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: आईसीसी टी20 रैकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे सूर्यकुमार यादव तो फैंस ने ट्वीट कर कहा ‘गजब का टैलेंट है’

यादव अब केवल 3 रेटिंग पॉइंट हासिल करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ देंगे। यादव ने आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही वर्तमान सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जिसका परिणाम यह रहा है कि वह रैंकिंग में टॉप 2 पर हैं।

ऐसा माना जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत फिनिशर का रोल निभाएंगे। लेकिन, फिलहाल यादव उनसे कहीं आगे निकल रहे हैं। क्रिकबाबा द्वारा एक ट्वीट कर बताया गया है कि सूर्य कुमार यादव पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी पर हैं। इस ट्वीट में इस अनोखे रिकॉर्ड का पूरा वर्णन दिया गया है, जिसमें गिने-चुने बल्लेबाज ही अपना नाम बना पाए हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के फैन बने संजय मांजरेकर ट्वीट कर की जमकर तारीफ

Related Articles

Back to top button